आइडिया संस्था द्वारा वैक्सीनेशन जागरूकता व मास्क वितरण कार्यक्रम का आयोजन
giridihupdatesComments Off on आइडिया संस्था द्वारा वैक्सीनेशन जागरूकता व मास्क वितरण कार्यक्रम का आयोजन
Share This News
गिरिडीह के जमुआ प्रखंड के दुम्मा में आइडिया संस्था द्वारा सोमवार को वैक्सीनेशन जागरूकता व मास्क वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । मौके पर आइडिया के प्रोग्राम डायरेक्टर संतोष पाण्डेय ने कहा कि मास्क और वैक्सीन ही तीसरी लहर से लोगों को बचायेगा । उन्होंने जानकारी दी कि डब्ल्यू एच ओ के गाइडलाइन के अनुसार जो लोग वैक्सीन का दोनों डोज भी ले लिए हैं उनको भी मास्क लगाना जरूरी है । श्री पाण्डेय ने कहा कि अट्ठारह वर्ष से उपर आयु के जो लोग अभी तक वैक्सीन नहीं लिए हैं वो शीघ्र वैक्सीन ले लें यदि वैक्सीन लेने में कोई दिक्कत हो तो संस्था मदद करेगी ।
संस्था के प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर मुकेश कुमार ने कहा कि कोरोना से बचने का पाँच मंत्र है वैक्सीनेशन, मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग , हाथ धुलाई और सेनिटाइजर का उपयोग । घर से बाहर निकलें तो मास्क जरूर पहनें साथ ही भीड़भाड़ वाले जगह पर दो गज की दूरी का पालन करें । बाहर से घर आने पर साबुन से हाथ की धुलाई अवश्य करें । घर से बाहर भीड़भाड़ वाले इलाके में समय-समय पर सेनिटाइजर का उपयोग करें । उन्होंने कहा कि कोरोना अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है लापरवाही बरतने के कारण ही लोगों को दूसरी लहर झेलना पड़ा है और इससे सबक नहीं लिये तो तीसरी लहर भी झेलना पड़ेगा ।
कार्यक्रम में आइडिया महिला समूह की रेखा कुमारी वर्मा, पुनम देवी, मायावती वर्मा, राखी वर्मा, लक्ष्मी देवी, प्रभा देवी, लता कुमारी शर्मा, शांति देवी, चमेली देवी, फूलमती देवी, रीना देवी, कमली देवी, बिन्दी देवी , सुरेन्द्र शर्मा, सुरेश वर्मा, अब्दुल अंसारी , महेंद्र शर्मा, कमरूद्दीन अंसारी, पवन वर्मा, दीपक वर्मा, सुनिल कुमार सहित कई लोग मौजूद थे ।