गिरिडीह जिले के हीरोडीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत ढाब गाँव में अवैध रूप से नकली विदेशी शराब बनाने वाले फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। बताया जा रहा है कि उत्पाद विभाग को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।
सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने हीरोडीह थाना के सहयोग से हीरोडीह के ढाब गांव पहुँची। जहाँ अवैध रूप से नकली विदेशी शराब बनाने वाली फैक्टरी में छापेमारी कर 60 लीटर अवैध सुषव के साथ हजारों की संख्या में अंग्रेजी शराब की नकली लेबल, बोतल व ढक्कन जब्त किया है। और अवैध नकली विदेशी शराब कारोबारी के विरुद्ध मामले को दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
बता दें कि छापामारी का नेतृत्व रवि रंजन, अवर निरीक्षक उत्पाद, गिरिडीह द्वारा किया गया। उन्होंने आम जनता से अपील है कि अवैध नक़ली विदेशी शराब और सुषव के निर्माण/भंडारण/बिक्री या परिवहन की सूचना मोबाईल नo- 9905750037 पर दें। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी।