गिरिडीह झारखण्ड

अवैध बालू तस्करी के खिलाफ जिला टास्क फोर्स की टीम ने मारा छापा, बालू लदी तीन ट्रैक्टर जब्त

Share This News

गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार गिरिडीह जिले में हो रहे अवैध बालू खनन, बालू तस्करी को लेकर जिला प्रशासन की टीम द्वारा लगातार सघन छापेमारी किया जा रहा है। इसी क्रम में आज गिरिडीह उसरी नदी से बड़े पैमाने पर हो रही बालू तस्करी के खिलाफ जिला टास्क फोर्स की टीम ने आज सुबह छापेमारी की। अनुमंडल पदाधिकारी, गिरिडीह विशालदीप खलखो के नेतृत्व में अवैध बालू तस्करी के खिलाफ जिला टास्क फोर्स की टीम ने मारा छापा, बालू लदी तीन ट्रैक्टर को जब्त किया गया है।

अहले सुबह टास्क फोर्ड की टीम मुफस्सिल थाना इलाके के झरियागादी पहुंची, जहां उसरी नदी में अवैध रुप से बालू का उठाव करते हुए 3 ट्रैक्टर को जब्त किया। हालांकि जैसे ही टीम पहुंची आस-पास मौजूद अन्य बालू माफिया अपने-अपने ट्रैक्टर लेकर मौके पर से फरार हो गए। वंही पूरे जिले में इस छापेमारी की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम द्वारा तमाम घाटों पर अवैध रूप से बालू का उठाव करने के लिए लगाए गए ट्रैक्टर को हटा लिया गया। हालांकि बालू लदे तीन ट्रैक्टर को जब्त कर मुफस्सिल थाना ले जाया गया और मौके पर भारी मात्रा में डंप किये गए बालू को भी जब्त किया गया। इस बाबत एसडीएम विशालदीप खलखो ने बताया कि उसरी नदी से अवैध रूप से बालू का उठाव लगातार किये जाने की शिकायत मिल रही थी जिसके खिलाफ टास्क फोर्स की टीम ने डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर कार्रवाई की है।

उन्होंने बताया कि अवैध रूप से बालू का उठाव करने वालों के खिलाफ टास्क फोर्स की टीम के द्वारा कार्रवाई लगातार की जाएगी। मौके पर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, डीएमओ सतीश नायक, सीओ रवि भूषण, माइनिंग इंस्पेक्टर अभिजीत मजूमदार, मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान, नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी समेत भारी संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूद थे।