Site icon GIRIDIH UPDATES

सिंदूर खेला के साथ गिरिडीह में माँ काली की प्रतिमा का हुआ विसर्जन

Share This News

गिरिडीह के मकतपुर बांग्ला स्कूल प्रांगण में काली मां की प्रतिमा विषर्जन के दौरान बंगाली संस्कृति का विहंगम स्वरूप सिंदूर खेल में देखने को मिला। काली पूजा की धूमधाम से समाप्ति के बाद मंगलवार की शाम संदूर खेल का रस्म अदा किया गया।

इस दौरान महिलाएं एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर काली पूजा विसर्जन की शुभकामनाएं दी। मौके पर महिलाएं नृत्य करती भी दिखी।
बंगला स्कूल से प्रतिमा के साथ जुलूस निकालकर बरवाडीह स्थित मानसरोवर तालाब में प्रतिमा का विसर्जन किया गया।

पूजा के सफल संचालन में पूजा कमिटी के श्रीशेन्दू सेनगुप्ता, दिलीप चटर्जी, संदीप चटर्जी, विश्वजीत घोष, देवव्रत चटर्जी, आर्यन चटर्जी, असीम डे, आलोक रंजन राय, अरिंदम बोस, सुदीप मित्रा समेत अन्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Exit mobile version