गिरिडीह में एक नाबालिग युवती का रुपए लेकर गुपचुप तरीके से मंदबुद्धि के साथ शादी करा देने का आरोप युवती की फुआ पर लगा है। नाबालिग हजारीबाग के बरही की रहने वाली है। वह अपने नानी के साथ गावां के पिहरा में रहती थी। इस मामले में नाबालिग ने फुआ समेत 3 लोगों के खिलाफ गावां थाना में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई है।
आवेदन में कहा गया है कि नाबालिग के माता-पिता बचपन में ही गुजर गए। नाबालिग अपने नाना के घर पिहरा में रहकर पढ़ाई कर रही थी। नाबालिग की फुआ बरकट्ठा थाना क्षेत्र के चुगलामु गांव की रहने वाली है। उसका नाम अनिता देवी है। उसने अपनी नाबालिग भतीजी को घर में पूजा के बहाने से उसे अपने साथ चुगलामो ले गई।
इसके बाद वहीं रुपए के लालच में एक दलाल हरलाल प्रसाद के संपर्क में आकर 80 हजार रुपए लेकर नाबालिग भतीजी को बिना जानकारी दिए गोला थाना क्षेत्र के कोराम्बे में नीतीश कुमार पिता कुलदीप प्रसाद के साथ शादी करवा दी। नाबालिग का आरोप है कि उसकी उम्र केवल 16 वर्ष है। वहीं जिस युवक के साथ उसकी शादी हुई है वह 35 वर्ष का है। साथ ही वह मंदबुद्धि भी है।