गिरिडीह के बेंगाबाद थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने देवर पर शादी से इनकार का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया। महिला अपने पति की मौत के बाद देवर से विवाह की आशा में ससुराल में रह रही थी।
इस दौरान दोनों के बीच संबंध भी बने, लेकिन बाद में देवर ने शादी से इनकार कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर बेंगाबाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी देवर को हिरासत में ले लिया है। वहीं, महिला अब ससुराल छोड़कर अपने मायके लौट गई है।