गिरिडीह

पत्रकार पर हुए हमले के विरोध में प्रेस क्लब के सदस्यों ने उपनगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन, टोल टैक्स के संवेदक पर कार्यवाही की मांग

Share This News

पत्रकार अमरनाथ सिन्हा व अन्य पत्रकार पर हुए हमले के विरोध में प्रेस क्लब गिरिडीह की ओर से टावर चौक पर गुरुवार को 12 बजे प्रदर्शन किया गया। इसके बाद इस आशय का एक आवेदन प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश सिन्हा के नेतृत्व में नगर निगम में उपनगर आयुक्त प्रशांत कुमार लायक को सौंपा गया।मौके पर उपनगर आयुक्त को पूरे मामले से अवगत कराते हुए हाइकोर्ट के आदेश की अवहेलना का हवाला देकर टोल टैक्स के संवेदक पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की गई।

यहां से निकलकर पत्रकारों का श्रेष्ठ मंडल उनका पपरवाटांड स्थित एसपी कार्यालय पहुंचा और एसपी डॉक्टर विमल कुमार को भी इस मामले की जानकारी दी। बताया गया कि अगर जल्द कुछ कार्रवाई नहीं होती है तो पत्रकार धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।इन तमाम गतिविधियों में वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद चौधरी, लक्ष्मी अग्रवाल, अरविंद कुमार,सूरज सिन्हा,लालू मिलन,अभिषेक सहाय,बिनोद शर्मा,अमरनाथ सिन्हा,मोहम्मद चांद,मृणाल सिन्हा,रिंकेश कुमार, सुरेंद्र यादव,निशांत गुप्ता,मनोज कुमार,सुजीत कुमार, शाहिद राजा, शाहिद इमाम, जगजीत सिंह बग्गा ,पप्पू सिंह,राहुल कुमार,नीरज कुमार,आशीष कुमार,नमन नवनीत समेत अन्य कई लोग उपस्थित थे।