गिरिडीह झारखण्ड स्वास्थ्य

महिला मरीज की मौत के मामले में अस्पताल प्रबंधन की तरफ से मृतक मरीज के परिजनों को साढ़े सात लाख मुआवजा

Share This News

गिरिडीह। गिरिडीह के चैताडीह स्थित जनता हॉस्पिटल में बुधवार को एक महिला मरीज की मौत मामले में मरीजों के परिजन और अस्पताल प्रबंधन के बीच गणमान्य लोगों के पहल पर आपसी समझौता हो गया.

अस्पताल प्रबंधन की तरफ से मृतक मरीज के परिजनों को साढ़े सात लाख मुआवजा देने की बात पर सहमति बनी. मौके पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हसनैन अली, झामुमो युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष फरदीन इम्तियाज अहमद की मौजूदगी में अस्पताल प्रबंधन से मुआवजे की मांग को लेकर वार्ता हुई.

तीन घंटे तक चली लंबी वार्ता के बाद साढ़े सात लाख मुआवजा देने की बात पर समझौता किया गया. बताते चलें कि बेंगाबाद प्रखंड के जेरुआडीह की रहने वाली मुस्कान खातून की मौत जनता हॉस्पिटल में इलाज के क्रम में हो गई थी. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने और गलत इंजेक्शन लगा देने के कारण मरीज की मौत हो जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था.

सूचना पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हसनैन अली समेत अन्य लोग अस्पताल पहुंचे. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन से मुआवजे को लेकर वार्ता की गई. मौके पर स्थानीय मुखिया शिवनाथ साहू, बंटी अली, महबूब आलम समेत अन्य लोग उपस्थित थे.