गिरिडीह झारखण्ड

जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक के मामले में आजसू छात्र संघ ने राज्यपाल के नाम उपायुक्त को दिया ज्ञापन

Share This News

गिरीडीह। अखिल झारखंड छात्र संघ जिला इकाई की एक टीम ने गुरुवार को जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर उपायुक्त से मिलकर महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सोपा.

इस संबंध में जिला अध्यक्ष अमित यादव ने बताया पेपर लीक मामले को लेकर आजसू छात्र संघ चरणबद्ध तरीके से पूरे राज्यभर में आंदोलन कर रही है. गुरुवार को राज्य के सभी जिलों में उपायुक्त के माध्यम से महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस मामले के विरोध में अखिल झारखंड छात्र संघ आगामी 17 फ़रवरी को राजभवन का घेराव का करेगी.

उन्होंने कहा कि पेपर लीक मामले को लेकर राज्य सरकार ने जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया है, जो इस गंभीर मामले के लिए पर्याप्त नहीं है. पेपर लीक को लेकर जिस तरह के तथ्य सामने आ रहे हैं उस से यह पता चलता है कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ की यह एक सुनियोजित साजिश है. आजसू छात्र संघ की यह मांग है कि तत्काल परीक्षा एजेंसी को काली सूची में डाला जाए एवं झारखंड नकल कानून के तहत मुकम्मल कार्रवाई की जाए.

आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष श्री सुदेश कुमार महतो ने पांच फरवरी को विधानसभा में इसी कानून को सामने रखते हुए सरकार और आयोग की जवाबदेही पर सवाल खड़ा किया था. कहा कि यह काफी संवेदनशील मामला है इसलिए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच सीबीआई द्वारा होनी जरूरी हैं. मौके पर आजसू छात्र संघ के जिला अध्यक्ष अमित यादव, जिला प्रभारी विनोद रजक, सचिव अक्षय यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष तनवीर हसन, सह सचिव अनिल यादव, मो नोशाद, पंकज यादव, दानिश आदि उपस्थित थे.