Site icon GIRIDIH UPDATES

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्रीहरि पुस्तकालय एवं श्री हरि एकेडमी का हुआ उद्घाटन

Share This News

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार गिरिडीह के संरक्षण में ग्राम हरीचक पचंबा में श्रीहरि पुस्तकालय एवं श्री हरि एकेडमी का शुभ उद्घाटन अखिल विश्व गायत्री जिला प्रमुख कामेश्वर सिंह एवं सार्जेंट मेजर गिरिडीह राजेश कुमार रंजन के कर कमलों के द्वारा संपन्न हुआ। सर्वप्रथम प्रातः 9:00 बजे गायत्री महायज्ञ एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी पूजन किया गया उसके बाद उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। उपस्थित अतिथियों को 1-1 फलदार वृक्ष दिया गया। आज के उद्घाटन समारोह में मंच का संचालन मुन्ना कुशवाहा के द्वारा किया गया।

ग्रामीण क्षेत्र हरिचक में शिक्षा के प्रचार-प्रसार एवं ग्रामीण गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा एवं संस्कार प्रदान करने के उद्देश्य से इस संस्थान का शुभारंभ किया गया। श्री हरि पुस्तकालय एवं श्री हरि एकेडमी का संचालन हरी परिवार ग्राम हरिचक पचंबा के द्वारा किया जाएगा। इस कार्य हेतु श्री रमेश कुमार वर्मा ग्राम हरीचक के द्वारा पूरा सहयोग प्राप्त हो रहा है। उन्होंने अपने भवन को इस कार्य हेतु प्रदान किया है। शिक्षा के साथ-साथ हरि परिवार के द्वारा निःशुल्क भोजन की व्यवस्था भी यहां पर की जाएगी। समय-समय पर इस स्थान पर अखिल विश्व गायत्री परिवार के द्वारा भी यहां पढ़ने वाले बच्चों को संस्कार जगाने हेतु कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा।

इस शुभ अवसर पर सार्जेंट मेजर राजेश कुमार रंजन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के पुस्तकालय का महत्व अत्यधिक है और इससे यहां के ग्रामीण बच्चों के शिक्षा के विकास में सहायता मिलेगी ,उन्होंने यह भी कहा कि सभी उपस्थित गणमान्य समय-समय पर यहां पर आकर के अपना-अपना मार्गदर्शन एवं सुझाव देते रहने रहें ताकि इस संस्थान का अनवरत विकास होता रहे। इस अवसर पर गायत्री परिवार जिला प्रमुख कामेश्वर सिंह ने कहा कि इस संस्थान के माध्यम शिक्षा के साथ-साथ हैं बच्चों में संस्कार जगाने का कार्य भी किया जाएगा, क्योंकि संस्कार के बिना शिक्षा अधूरा है। आज के उद्घाटन समारोह में डॉक्टर रितेश कुमार, डॉ पंकज कुमार ,डॉ कुलदीप नारायण , पूरन महतो, विनोद वर्मा, सतीश कुमार ,सब इंस्पेक्टर ललिता कुजुर, जय प्रकाश राम, प्रीति भास्कर ,कंचन देवी ,अंजू कुमारी ,किरण कुमारी,ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

Exit mobile version