Site icon GIRIDIH UPDATES

उपायुक्त ने रजिस्ट्रार कार्यालय में निर्मित शेड में डीड राइटर हेतु विद्युतीकरण सेवा का किया उद्घाटन

Share This News

आज गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के द्वारा रजिस्ट्रार कार्यालय में निर्मित शेड में डीड राइटर के लिए फैन और शुद्ध जल हेतु आरओ की व्यवस्था का उद्घाटन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि विद्युतीकरण की व्यवस्था हो जाने से डीड राइटर/जो लोग इस कार्य में जुड़े हुए हैं, वैसे कर्मियों को कार्य करने में काफी सहूलियत होगी।

इसके रजिस्ट्रेशन कार्यालय परिसर में अवस्थित वेटिंग हॉल में शौचालय की व्यवस्था को सुदृढ़ और दुरुस्त किया गया है ताकि दूरदराज से आने वाले महिलाओं एवं आमजनों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो। इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि बढ़ती गर्मी के कारण लोगों को पेयजल संबंधी समस्याएं आ रही है जिसका संबंधित अधिकारियों द्वारा निराकरण सुनिश्चित कराया जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि खराब पड़े सभी चापाकलो की मरम्मती कराई जा रही है। ताकि आमजनों को पेयजल संबंधी समस्या न हो। उन्होंने कहा कि आम आदमी की समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और इनकी समस्याओं का निराकरण हमारी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने मीडिया को इस संबंध में ध्यान आकृष्ट कराने हेतु धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष, महासचिव, निवेदक व अन्य अधिवक्ता समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे।

Exit mobile version