अखिल विश्व गायत्री परिवार जिला गिरिडीह के द्वारा आज दिनांक 12 अप्रैल 2023 को इसरी बाजार में 24 कुंडीय नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ मंगल कलश यात्रा के साथ हुआ l
आज मंगल कलश यात्रा में 501 कलश अपने माथे पर रखकर महिलाओं और युवतियों ने यज्ञ स्थल शिवाजी नगर से त्रिवेणी नगर स्थित जमुनिया नदी में जल भरकर वापस यज्ञ स्थल में आकर यह मंगल कलश यात्रा संपन्न हुई l
इसके उपरांत सभी कलशों की सामूहिक आरती की गई l इस शुभ अवसर पर गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के संदीप कुमार पांडेय ने कहा कि शांतिकुंज के द्वारा इस वर्ष को नारी सशक्तिकरण वर्ष घोषित किया गया है ,इसी के अंतर्गत यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है l इस कार्यक्रम में नारियों के सम्मान, उनके स्वाभिमान को ऊंचा उठाने के लिए लगातार चार दिनों तक संगीत प्रवचन के माध्यम से उन्हें जगाया जाएगा l
साथ ही इस मिशन का मूल उद्देश्य मानव में देवत्व का उदय एवं धरती पर स्वर्ग का अवतरण विषय पर भी विस्तार से बताया जाएगा ,साथ ही गायत्री महाविद्या ,व्यक्ति निर्माण, परिवार निर्माण , समाज निर्माण एवं संस्कारों की परंपरा को पुनर्स्थापित करने के संबंध में विस्तार से बताया जाएगा lचार दिनों तक सभी 16 संस्कार यथा मुंडन ,नामकरण , अन्नप्राशन पुंसवन, दीक्षा ,यज्ञोपवीत आदि निःशुल्क संपन्न करवाए जाएंगे l इस कार्यक्रम में कोई भी व्यक्ति बिना किसी भेदभाव के निसंकोच भाग लेकर यज्ञ भगवान को अपने हाथों से आहुतियां प्रदान कर सकता है l
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गायत्री परिवार प्रमुख कामेश्वर सिंह, जय प्रकाश राम, भागवत जायसवाल, काशी प्रसाद ,प्रोफेसर धनेश्वर विद्यार्थी, कौशल किशोर राम, प्रदीप माथुर, मनोरमा जायसवाल ,मीरा देवी ,दीपा बरनवाल ,मुक्ता माथुर, सुषमा वरनवाल ,रेखा मल्लिक, रेनू बरनवाल, ममता मंजूषा, प्रेम अग्रवाल ,कुंदन बरनवाल सहित इसरी बाजार के लोगों का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है l