गिरिडीह झारखण्ड

गांडेय में एक दिवसीय क्रिकेट नाईट सर्कल मैच के शुभारंभ

Share This News

गांडेय विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत फुलजोरी हाट के अखाड़ा मैदान में हुसैनी क्लब फुलजोरी द्वारा आयोजित एक दिवसीय क्रिकेट नाईट सर्कल मैच के शुभारंभ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में गिरिडीह युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मो० हसनैन अली उपस्थित हुए और विधिवत फीता काटकर, बल्लेबाजी कर एवं खिलाड़ियों का परिचय लेकर उनका उत्साह वर्धन करते हुए नाईट मैच को शुरू कराया इस कार्यक्रम में लगभग 20 टीमों ने भाग लिया। जिसमें कारोडीह की टीम ने बनसुमी के टीम को पराजित करते हुए जीत हासिल किया !

मौके पर जिला अध्यक्ष हसनैन अली ने कहा कि आज गांडेय के फुलजोरी अखाड़ा मैदान में आयोजित नाइट सर्कल मैच के कार्यक्रम में उपस्थित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ जिसके लिए मैं हुसैनी क्लब के सभी सदस्यों को बहुत-बहुत धन्यवाद और बधाई देता हूं बहुत ही बेहतर तरीके से इस नाइट सर्कल मैच को सजाया गया और इसके साथ मेले का भी आयोजन किया गया इस क्षेत्र में मैं हर अवसर पर यह चाहता हूं कि जो यहां के युवा, गरीब, मजदूर, किसान हैं उनकी हर समस्या में उनके साथ खड़ा रहूं और इसी संदर्भ में मैं लगातार क्षेत्र में लोगों के बीच जा रहा हूं लोगों से मिल रहा हूं

उनकी समस्याओं को समझ रहा हूं और हर संभव मदद की कोशिश कर रहा हूं हम समझते हैं कि आज देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने दो भाग में बांटने का काम किया है जिससे आम जनता पूरी तरह से महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार से त्राहि-त्राहि कर रहे हैं और ऐसी स्थिति में निश्चित रूप से 2024 के लोकसभा चुनाव में बहुत ही बड़ी परिवर्तन की संभावना है ! इस दौरान गिरिडीह युवा कांग्रेस के बंटी अली, नाजिर हुसैन, मुख्तार आलम , शोएब अंसारी , अजीम अंसारी, सुलेमान अंसारी, तौफीक अंसारी समेत सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद थे !