गिरिडीह झारखण्ड

इण्डियन ओवरसीज बैंक गिरिडीह शाखा ने महिला को इनके पति के आकस्मिक निधन पर दस लाख बीमा राशि का चेक सौपा

Share This News

गिरिडीह के मकतपुर स्थित इण्डियन ओवरसीज बैंक गिरिडीह शाखा में बुधवार को झारखण्ड राज्य प्रमुख सर्वेश कुमार का आगमन हुआ। इस दौरान उन्होंने एक महिला को इनके पति के आकस्मिक निधन पर दस लाख बीमा राशि का चेक सौपा। बीमा राशि का चेक प्राप्त कर स्वर्गीय भोला पंडित की पत्नी रिंकी देवी ओर इनकी पुत्री काफी खुश दिखी।

महिला को 10 लाख की बीमा राशि का चेक राज्य प्रमुख के कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया। इन दौरान श्री कुमार ने स्ट्रीट वेंडर प्रोग्राम के तहत कई लाभार्थियों को पीएम स्वनिधि लोन प्रदान की। इस बाबत स्वर्गीय भोला पंडित की पत्नी रिंकी देवी ओर इनकी पुत्री ने ओवरसीज बैंक का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा की इस पैसे से घर और परिवार चलाने में मदद मिलेगी। महिला ने बताया कि पैसे को बच्चों की पढ़ाई के खर्च में लगाएंगे।

इस बाबत झारखंड राज्य प्रमुख सर्वेश्वर कुमार ने बताया कि स्वर्गीय भोला पंडित की आकस्मिक मृत्यु 24 फरवरी 2019 को सड़क दुर्घटना में हो गई थी। इसके बाद परिवार वालों पर बड़ा संकट खड़ा हो गया। इस तरह में 10 लाख की बीमा राशि मृतक की पत्नी को आज प्रदान किया गया जिससे परिजन खुश हैं।

उन्होंने बताया कि इस बैंक में जनधन योजना मुद्रा लोन जैसी कई सुविधाएं हैं जिसका फायदा ग्राहक ले सकते हैं उन्होंने कहा कि वित्तीय रूप से कमजोर लोग के लिए भी बैंक सदैव खड़ा है। उपरोक्त कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रबंधन मणिकांत सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक संजय कुमार, प्रबंधक अमित कुमार, प्रबंधक रामेश्वर कुंकल, सहायक प्रबंधक मुकेश बर्णवाल, सहायक प्रबंधक अभय कुमार सिंह, सहायक प्रबंधक सुभाष कुमार, सहायक प्रबंधक दशरथ सोरेन आदि मौजूद थे।