गिरिडीह झारखण्ड स्वास्थ्य

गिरिडीह में लौह फैक्ट्री के प्रदूषण का असर, बच्ची का चेहरा हुआ विकृत, बीमार हो रहे हैं लोग

Share This News

गिरिडीह जिला का औद्योगिक इलाका वर्षों से प्रदूषण की मार झेल रहा है। यहां प्रदूषण के कारण जमीन बंजर हो रही है तो लोग बीमार हो रहे हैं। इसी मामले में गिरिडीह में लौह फैक्ट्री के प्रदूषण की मार एक परिवार पर पड़ी है। यहां एक बच्ची का चेहरा विकृत हो चुका है। जिस बच्ची का चेहरा विकृत हुआ है वह सदर प्रखंड अंतर्गत गादी श्रीरामपुर पंचायत के कल्हामांझो निवासी चौआ महतो की पुत्री खुशबू कुमारी है। बताया गया की पांच-छह माह पूर्व खुशबू सामान्य थी. हर रोज स्कूल जाती, खेलती थी लेकिन एक दिन सिर दर्द व आंख में दर्द शुरू हुआ और धीरे धीरे उसका चेहरा विकृत हो गया। खुशबू की मां बताती हैं कि पति की तबीयत भी लगातार खराब रह रही है

इस मामले की शिकायत ट्विटर पर सीएम से भी की गई है. रुपेश कुमार सिंह नामक व्यक्ति सीएम को ट्वीट किया है और पूरी वस्तुस्थिति से अवगत कराया है. इसके बाद झामुमो की स्थानीय लोग गादी श्रीरामपुर पहुंचे और बच्ची का इलाज करवाने का भरोसा दिया है. यहां बता दें कि इस औद्योगिक इलाके में प्रदूषण के खिलाफ लोग लगातार आवाज उठाते रहे हैं. लेकिन इस दिशा में प्रशासन या सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।