गिरिडीह झारखण्ड

इनरव्हील क्लब ने बदडीहा स्थित ए एन एम हॉस्टल में लगवाया सेनेटरी नेपकिन डिस्ट्रॉयर मशीन

Share This News
गिरिडीह: इनरव्हील क्लब के डिस्टिक चेयरमैन डॉ शीला रंजन की अगुवाई में क्लब की अन्य सदस्यों के द्वारा गिरिडीह के बदडीहा स्थित ए.एन.एम हॉस्टल नर्सिंग स्कूल का दौरा किया गया। इनरव्हील क्लब के द्वारा वहां ट्रेनिंग ले रही लड़कियों के सुरक्षा और सुविधा के लिए सेनेटरी नैपकिन डिस्ट्रॉयर मशीन लगवाया गया। ताकि वहां नैपकिन की गंदगी से बीमारी ना फैले।
मशीन लगने के बाद अब पूर्ण रूप से स्वच्छता बनी रहेगी। जिला चेयरमैन डॉ शीला रंजन ने बताया कि इस क्लब के द्वारा ज्यादा से ज्यादा जगह पर इस तरह का मशीन लगाने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि नेपकिन से गंदगी ना फैले। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष सुधा सिन्हा, सचिव रेखा तर्वे, संगीता बंसइवाला, रश्मि गुप्ता, चंचल भदानी, स्मृति आनंद, अमिता हाबड़ा, नमिता कुमारी आदि उपस्थित थी।