गिरिडीह झारखण्ड

डुमरी उपचुनाव को लेकर वेयर हाउस का किया गया निरीक्षण

Share This News

डुमरी उपचुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त सामान्य प्रेक्षक डॉ टी.जी. विनय एवं पुलिस प्रेक्षक सतीश कुमार गजभिए के द्वारा आज स्ट्रॉन्ग रूम, मतगणना केंद्र एवं ईवीएम वीवीपेट के वेयर हाउस का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान दोनों प्रेक्षकों द्वारा ईवीएम वीवीपेट रखे जाने वाले वेयर हाउस की पूरी तरह सुरक्षा की जाने को लेकर निर्देशित किया गया। साथ ही बाजार समिति स्थित स्ट्रॉन्ग रूम एवं मतगणना केंद्र में उपचुनाव से संबंधित चल रहे कार्यों की तैयारी की समीक्षा की गई।

एवं सभी प्रकार के सुरक्षा का पूरी तरह ध्यान रखने की बात कहा गया। साथ ही यह निर्देश भी दिया गया की मतदान तिथि के बाद जब मतदान कर्मी ईवीएम के साथ मतदान स्थल पहुंचेंगे, उस समय उनके ठहरने, पेयजल सहित अन्य सुविधाओं का व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए।