Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह में बिना परमिशन इंटरस्टेट बसों का परिचालन शुरू

Share This News

झारखण्ड सरकार कोविड 19 के काल में धीरे धीरे अनलॉक का प्रयास कर रही है। इस क्रम में सरकार ने अभी इंटरस्टेट बसों को चलाने को लेकर कोई छुट नहीं दी है। इसके बावजूद निजी बस संचालकों ने बिना परमिशन इंटर स्टेट बसों का परिचालन शुरू कर दिया है। अधिकारियों की मिलीभगत से बस संचालकों ने गिरिडीह से कोलकाता के लिए बसों का परिचालन शुरू किया है। गिरिडीह से कोलकाता जाने के क्रम में चिरकुंडा बॉर्डर भी आता है। मगर अधिकारियों से सांठ-गांठ ऐसी है, कि यहां भी बसों को आसानी से पास करने दिया जाता है।

हालांकि इस संबंध में बस संचालकों से बात करने पर वे दावा करते हैं कि उनकी बसें झारखण्ड बॉर्डर चिरकुंडा तक ही जाती हैं। जानकारी के अनुसार गिरिडीह से कोलकाता के लिए लॉकडाउन से पहले प्रति व्यक्ति किराया 300 रुपया था। अभी गिरिडीह से कोलकाता का किराया प्रति व्यक्ति 600 रुपए लिया जा रहा है। इसके बदले में यात्रियों को कच्चा रसीद थमाया जा रहा है।

Exit mobile version