फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स की टीम ने मंगलवार को बरमसिया के होटल बृंदाबन में एक प्रेस वार्ता की।मौके पर फेडरेशन के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सह ZRUCC मेम्बर प्रदीप अग्रवाल, सलूजा गोल्ड के चेयरमैन अमरजीत सिंह सलूजा, चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रमोद कुमार, विकास खेतान, मुकेश जालान आदि मौजूद रहे।बताया गया कि 17 अगस्त से मधुपुर रांची इंटरसिटी वाया गिरिडीह ट्रेन को चलाने की हरी झंडी मिल चुकी है।
बताया गया कि इन्होंने इस क्षेत्र में रेल सुविधा बहाल करने को लेकर सोमवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर, कोलकाता से पटना के लिए , वाया गिरिडीह-कोडरमा होते हुए एक सीधी रेल चलाने की मांग की।इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने रेल मंत्री से मुलाकात करने के बाद रेल भवन में ईडी कमर्शियल देवेंद्र कुमार के साथ भी एक बैठक की। इस दौरान उनसे कोलकाता पटना सीधी रेल लाइन वाया गिरिडीह वाया कोडरमा होते हुए रेल की मांग से अवगत कराया गया। जिसमे उन्होंने अपनी पूर्ण सहमती दी ।
इसके बाद उनसे पारसनाथ से गिरिडीह सीधी रेल लाइन का काम जो लोकसभा में 2018 को पास हो गया था , एवम आखरी लोकसभा में 50 करोड़ आवंटित भी हो गए थे , उस निर्धारित कार्य को तत्काल रूप से शुरू करने का आग्रह किया गया। जिसके बाद उन्होंने सभी पर अपनी सहमति जताते हुए जल्द से जल्द काम को पूर्ण करने का आश्वासन दिया।