Site icon GIRIDIH UPDATES

प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ में अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद श्रद्धालुओं को देगी निःशुल्क सुविधा, गिरिडीह के श्रद्धालुओं को किया आमंत्रित

Share This News

अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के द्वारा आगामी 14 जनवरी 2025 (मकर संक्रांति) से 26 फरवरी 2025 (महाशिवरात्रि) तक प्रयागराज में लगने जा रहे महाकुंभ में संस्थापक अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया के नेतृत्व में सभी श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधा की जा रही है।

144 वर्षों बाद बन रहे इस असीम संयोग में महाकुंभ में निशुल्क 1 करोड़ लोगों को भोजन की व्यवस्था, प्रतिदिन 1 लाख लोगों को चाय एवं 1 लाख कंबल बैंक की व्यवस्था पूर्णतः निशुल्क की जा रही है। राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष गौरव कुमार अंशु ने बताया कि इस महाकुंभ में संगठन की ओर से प्रतिदिन 10000 लोगों के रहने की सुगम व्यवस्था भी की जा रही है।

प्रयागराज में लगने वाले इस महाकुंभ में सभी गिरिडीह के सनातन धर्मावलम्बी सादर आमंत्रित हैं। इस महाकुंभ में ज्यादा से ज्यादा सनातनी पहुंच कर संगम में पवित्र स्नान करने के साथ ही अपनी सनातनी एकता का परिचय अवश्य दें।

मौके पर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एडवोकेट फॉर्म के प्रांत अध्यक्ष नित्यानंद प्रसाद, अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के विभाग अध्यक्ष रवि शंकर पांडे, जिला अध्यक्ष रितेश पांडे, मीडिया प्रभारी राहुल गुप्ता सहित संगठन के सभी लोग मौजूद थे।

Exit mobile version