Site icon GIRIDIH UPDATES

अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर गिरिडीह में निकाली गई रैली

Share This News

अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर गिरिडीह कर्मचारी शिक्षक मजदूर समन्वय समिति की ओर से एक रैली निकाली गई, जिसमें बीमा कर्मचारी संघ बैंक कर्मचारी संघ, बीएसएसआर यूनियन ,अराजपत्रित कर्मचारी संघ, झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन, सीटू सहित कई ट्रेड यूनियन के कर्मचारियों ने भाग लिया। रैली एलआईसी कार्यालय से प्रारंभ होकर कोर्ट रोड, मकतपुर, कालीबाड़ी चौक होते हुए टावर चौक में समाप्त हुई। जहां एक सभा का रूप ले लिया।

सभा को संबोधित करते हुए बीमा कर्मचारी संघ के सचिव धर्म प्रकाश ने कहा कि इस दिन की शुरुआत 135 वर्ष पूर्व अमेरिका में हुई थी 1 मई 1886 को अमेरिका के शिकागो में हजारों मजदूर काम के घंटे, 15 घंटे को 8 घंटे करने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे थे। पुलिस ने उन पर गोलियां चलाई जिससे कई मजदूरों की जाने चली गई तथा सैकड़ों मजदूर घायल हो गए। भारत में मजदूर दिवस एक 100 वर्ष पूर्व 1 मई 1923 ई0 में चेन्नई में मनाया गया था। इस दिन विश्व के कई देशों में पब्लिक होलीडे भी होता है।

सभा को इनके अलावा बैंक कर्मचारी संघ के उदय सिंह तथा गौतम कुमार, अराजपत्रित कर्मचारी संघ के कृष्णा सिंह तथा अंजनी कुमार वर्मा, सीटू के प्रेम कुमार, बीएसएसआर यूनियन के अभिजीत डान, कोलियरी मजदूर संघ के हरगौरी साहू सहित कई नेताओं ने संबोधित किया।
इस रैली के माध्यम से समन्वय समिति ने मांग किया, कि अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर एन आई एक्ट के तहत छुट्टी मिलनी चाहिए ,नई पेंशन नीति समाप्त होनी चाहिए, राष्ट्रीयकृत उद्योगों का विनिवेशिकरण पर अविलंब रोक लगाई जाए, बेरोजगारों को पूर्ण रोजगार मिले ,महंगाई पर अविलंब रोक लगाई जाए तथा 44 श्रम कानूनों को फिर से बहाल किया जाए।

कार्यक्रम में संजय शर्मा, विजय कुमार, कुमकुम बाला वर्मा, राजेश कुमार उपाध्याय, डेनियल मरांडी, श्वेता, उमा नाथ झा, विनय कुमार, विजय कुमार, राजेश कुमार, प्रीतम कुमार मेहता, श्वेता कुमारी, प्रवीण हंसदा, कुलजीत कुमार रवि, अंजलि श्वेता अंशु कुमारी सिंघानिया नीरज कुमार सिंह नीतीश कुमार गुप्ता सुनील कुमार वर्मा सहित कई कर्मचारियों ने भाग लिया।

Exit mobile version