गिरिडीह झारखण्ड

अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के मौके पर आरके महिला कॉलेज में संगोष्ठी का आयोजन

Share This News

आरके महिला कॉलेज गिरिडीह में अंतराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया गया। इस दौरान छात्राओ ने अपने अपने मातृभाषा मे गीत ,संगीत ,कविता आदि हिंदी, बंगला, खोरठा, भोजपुरी से अपना संदेश दिए।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी सह पूर्व वार्ड पार्षद पूनम बरनवाल मौजूद रही और उन्होंने बताया कि आज हमसबको जरूरत है अपनी मातृभाषा को अपने जीवन मे अहम भूमिका देकर लोगो मे मातृभाषा के लिए जागरूकता करने की एवं कोशिश किया जाए कि अपना हस्ताक्षर मातृभाषा मे करे ताकि अपनी संस्कृति अपनी सभ्यता हमारे देश मे बनी रहे।

वहीं कॉलेज के प्राचार्य अनुज कुमार ने खोरठा में गीत एवं कविता से बच्चों को जागरूक किया और बताया की हम जो भी बचपन से सीखते है उसे जीवन भर अपना एक महत्वपूर्ण अंग की तरह रखे ताकि समाज एवं परिवार में अपनत्व का भाव बीखार सके।
मुख्यरूप से उपस्थित कॉलेज के शिक्षक एवं बच्चे मौजूद रहे।