गिरिडीह झारखण्ड देश-विदेश

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर गिरिडीह स्टेडियम में होगा कार्यक्रम आयोजित

Share This News

पतंजलि परिवार गिरिडीह द्वारा आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव 21 जून दिन मंगलवार को गिरिडीह स्टेडियम में मनाया जाएगा। इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। गिरिडीह स्टेडियम में भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी द्वारा लगातार पिछले 3 दिनों से सुबह के 5:15 बजे से योग शिविर लगाकर योग दिवस प्रोटोकॉल का पूर्वाभ्यास कराया जा रहा है। गिरिडीह शहर के कई स्थानों पर प्रोटोकॉल का पूर्वा अभ्यास कराया जा रहा है

जिसमें रेड क्रॉस भवन में सुबह 5:15 से और शाम 5:00 बजे से महिला कॉलेज में सुबह 5:30 बजे से। 21 जून को सुबह 6:00 बजे से मुख्य कार्यक्रम गिरिडीह स्टेडियम में प्रारंभ होगा जो कि 7:30 बजे तक चलेगा। रविवार को समिति के कार्यकर्ता निरीक्षण हेतु कार्यकारिणी के सदस्यगण वहां पहुंचे जिसमें राज्य कार्यकारिणी सदस्य चंद्रहास कुमार, पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी परमेंद्र कुमार , भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी नवीन कांत सिंह ,सोशल मीडिया जिला प्रभारी पुष्पा शक्ति, संगठन मंत्री ब्रज किशोर गुप्ता , उत्कर्ष गुप्ता, रेखा गुप्ता आदि पहुंचकर जायजा लिया।