गिरिडीह के बनहात्ती स्थित स्कॉलर बीएड कॉलेज गिरिडीह में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-01 के तत्वाधान में योग अभ्यास सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पतंजलि योगपीठ गिरिडीह से प्रशिक्षक सरोज वर्मा व उमादेव वर्मा मुख्य अतिथि बतौर उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत प्रभारी प्राचार्या डॉ. शालिनी खोवाला मे अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर किया। मुख्य अतिथि उमा देव वर्मा ने योगाभ्यास करते हुए प्रशिक्षुओं को इससे होने वाले लाभ की जानकारी दी और विभिन्न आसनों के माध्यम ऐ मन एवं तन को स्वस्थ रखने का गुदमंत्र भी दिया। इस बीच प्रभारी प्राचार्य डॉ० शालिनी खोवाला ने योग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वैसे एक दिवसीय कार्यक्रम न करते हुए सभी प्रशिक्षु से नियमित योग करने का शपथ दिलाया।
साथ-ही-साथ उन्होंने यह भी कहा कि योग शरीर को मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ्य करते हुए रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत करने का भी बेहतरीन तरीका है। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई- 01 के कार्यक्रम पदाधिकारी सह सहायक व्याख्याता सुधांशु शेखर जमैगार व कॉलेज के प्रशिक्षुओं ने अपनी सहभागिता देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया। इस मौके पर डीएलएड प्रभारी हरदीप कौर, सहायक आख्याता डॉ. संतोष कुमार चौधरी, राजेन्द्र प्रसार, प्रवीण कुमार मिश्रा, आशीष राज, शालिनी रंजन, कार्यालय कमी अजय कुमार रजक व बी० एड० सत्र 2020-22 व 2021-23 एवं डी० एम० ए50 के प्रशिशु ६ख छात्रा उपस्थित थे। जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में हम अहम सहयोग दिया।