गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह समेत झारखंड में सुबह से दोपहर तक रहा इंटरनेट बंद, परेशान रहे लोग

Share This News

गिरिडीह। जेएसएससी सीजीएल परीक्षा पेपर लीक को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा शनिवार 21 सितंबर और रविवार 22 सितंबर को सुबह से दोपहर तक इंटरनेट सेवा को पूरे राज्य भर में बंद करने का निर्देश दिया गया है। राज्य सरकार के इसी निर्देश के तहत शनिवार को सुबह से दोपहर तक इंटरनेट सेवा बंद रहा। इंटरनेट बंद रहने के कारण लोग परेशान रहे और बहुत सारे काम काज भी प्रभावित हुए।

नेट नहीं चलने के कारण बैंक, सरकारी दफ्तर, प्राइवेट ऑफिस के साथ साथ लोगों का निजी काम भी प्रभावित हुआ। जरूरी कामों के लिए भी लोगों को काफी परेशानी उठाना पड़ा। वहीं मोबाइल के आदी लोगों को नेट नहीं रहने के कारण काफी परेशान होना पड़ा। लोग हाथों में मोबाइल लेकर इंटरनेट चालू होने का इंतजार करते रहे। दोपहर को लगभग 1.30 बजे के बाद इंटरनेट सेवा बहाल हुई। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।