गिरिडीह झारखण्ड

IRPC ने गरीबों के लिए लगाया कपड़े का शिविर, रात में कंबल का किया वितरण

Share This News

कपकपाती ठंड को देखेते हुए IRPC संस्था द्वार गरीब तथा असहाय के बीच मे गरम कपड़े का शिविर लगा कर लोगो को राहत पहुँचाने का काम किया, तथा गिरिडीह के अलग अलग क्षेत्र में भी IRPC के कार्यकर्ता गरीबों तक कंबल पहुंचाने का कम किया एवं रात के समय में सड़क किनारे सो रहे सेकड़ों जरूरतमन्द लोगो मे कंबल का भी वितरण किया गया, जिसमे सभी समुदायक के लोगो ने इसका लाभ उठाया। और संस्था के अध्यक्ष शादाब अहमद ने कहा की इस्लाम मे इसकी बहुत अहमियत दिया गया है जो लोग गरीबों को सहारा देते हैं।

और उन्होने इसके संदर्भ में पैग़ंबर मुहम्मद(सा॰) की एक हदीस भी कहा और बताया की ऐसे काम करने से समाज मे एकता और अखंडता तथा भाईचारा बनी रहती है और समाज मे अच्छा संदेश जाता है। और ऐसे कार्य में सभी को IRPC का सहयोग देना चाहिए। इस कार्य को देख कर सभी लोगों बहुत प्रसन्न हुए और खूब दुआएं दी।
इस कार्य को सफल बनाने मे संस्था प्रबन्धक इमरान आलम, हाजी आफताब अहमद, मीडिया प्रभारी गुलाम मुस्तफा, हाजी रिज़्वान अहमद, शाहबाज़ फजली, टूफ़ी, फैजान इकबाल, मो॰ आसिफ, मो० अदनान हैदर, राकेश तिवारी, हरी लाल आदि लोग उपस्थित थे।