आईआरपीसी द्वारा IRPC लाइब्रेरी में निशुल्क दांत जांच का शिविर लगाया गया। इस दौरान काफी संख्या में लोगो ने इसका शिविर का लाभ उठाया। लभूकों मे महिला, पुरुष, बच्चे, एवं वृद्ध लोगों नें अपने-अपने दाँतो का जांच कराए एवं चिकित्सा द्वारा परामर्श मुफ्त मे दवाइयाँ भी दी गई। शिविर मे जांच के क्रम में चिकित्सा ज़ाहिद इकबाल ने कई लोगो को नशा एवं गुटखा का प्रयोग नहीं करने को कहा और इससे हो रही गंभीर बीमारी जो दाँतों के जरिये हो रहे हैं इससे बचने की भी सलाह दी और कहा ये एक जानलेवा बीमारी है। वहीं मौके पे IRPC अध्यक्ष शादाब अहमद ने भी कहा की नशा एवं गुटखा का प्रयोग से लोग बीमार हो रहे हैं लोगो से कहा नशा एवं गुटखा जानलेवा बीमारी है इससे बचना चाहिए। इस्लाम मे नशा हराम बताया है इसलिए इससे बचना बहुत जरूरी है और नशा से समाज मे बुराई भी फैलती है और पूरे भारत मे इसका असर देखा जा रहा है, हम सभी को चाहिए की भारत एक नशा-मुक्त देश बने इसमे हम सभी का योगदान होना अनिवार्य है तथा ऐसे कामों मे सहयोग करे, उन्होने कहा की IRPC हमेशा सामाजिक काम मे आगे रहती है और समाज मे रह रहे अलग-अलग स्थानो मे गरीब एवं असहाय लोगो के लिए हमेशा तत्पर रहती है।
अध्यक्ष शादाब अहमद ने कहा ऐसे सामाजिक कामो से समाज मे एकता वा अखंडता बनी रहती है। मौके पे कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था प्रबन्धक इमरान आलम, हाजी आफताब अहमद, हाजी रिज़्वान अहमद, मीडिया प्रभारी गुलाम मुस्तफा, शाहबाज़ फजली, मो॰ टूफ़ी, फैजान इकबाल, मो॰ आसिफ, वार्ड पार्षद सैफ आली गुड्डू, वार्ड पार्षद बुलंद अख्तर रूमी, हरी लाल, मो॰ अदनान, सतीश कुमार भट, हेमलाल साहू, राम नारायण किस्कू, निर्मल विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित थे।