गिरिडीह झारखण्ड

IRPC गिरिडीह ने किया जरूरतमंदों के बीच भोजन वितरण, एकता और भाईचारा का दिया संदेश

Share This News

आईआरपीसी अध्यक्ष शादाब अहमद के नेतृत्व मे स्टेशन रोड, गिरिडीह सादर अस्पताल और चैताडीह मातृ शिशु केंद्र में फिर सामाजिक कार्य कर सैकड़ों लोगो के बीच भोजन वितरण किया। 

इस दौरान अध्यक्ष शादाब अहमद ने क़ुरआन की आयात भी कही और लोगों को इसपर अमल भी करने को कहा उनहों ने कहा की पवित्र क़ुरआन में कई जगह पे “तआमे मिसकीन” यानी गरीबों को खाना खिलाने के बारे में बोला गया है जैसे सुरा इंसान 76 आयत 8 और 9 में, एवं उनहो ने कहा की पैग़ंबर मुहम्मद (स०) से एक व्यक्ति ने पूछा की सबसे अच्छा इस्लाम कौनसा है तो पैग़ंबर मुहम्मद (स०) ने कहा गरीबों को खाना खिलाना (सहीह बुखारी भाग 1, हदीस नंबर 12)

 और आज फिर गरीब एवं मजबूर लोगों तक भोजन पहुंचाया गया।बताया गया की इस नेक काम में मुख्य से भूमिका निभा रहे संस्था प्रबंधक इमरान आलम, मीडिया प्रभारी गुलाम मुस्तफा, हाजी आफताब अहमद, शाहबाज अहमद फजली, मोहम्मद आसिफ, महशरउद्दीन (टुफी), मुहम्मद अदनान,फैजान इकबाल,आदि लोग उपस्थित थे।