गिरिडीह स्टेशन रोड में IRPC संस्था द्वारा गरीबों जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया साथ ही चैताडीह स्थित मातृत्व शिशु अस्पताल के समीप शिविर का आयोजन कर जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया गया। ‘मौके पे IRPC अध्यक्ष शादाब अहमद ने कुरआन वा हदीस का प्रमाण देते हुए कहा की जब एक आदमी पैग़ंबर मुहम्मद(सा0) से पूछा की सबसे अच्छा इस्लाम क्या है? तो पैग़ंबर मुहम्मद(सा0) ने कहा भूखों को खाना खिलाओ।
इसीको लेकर IRPC संस्था ऐसे कई सामाजिक कामों में हमेशा तात्पर्य रहती है। एवं संस्था के अध्यक्ष शादाब अहमद ने लोगों से अपील किया के ऐसे कार्य में आप सभी लोग IRPC को सहयोग करें एवं सभी लोगों को IRPC संस्था से जुड़े रहने की भी अपील किए।
ऐसे कार्य को देख लोगो ने IRPC संस्था एवं उनके सहयोगियों को तहे दिल से सराहना किए और कहा ऐसे कार्य से समाज मे जागरूकता एवं आपसी सद्भावना बनी रहती है।
इस कार्य को सफल बनाने में मुख्य भूमिका निभाए संस्था के अध्यक्ष शादाब अहमद एवं संस्था प्रबन्धक इमरान आलम, मीडिया प्रभारी गुलाम मुस्तफा, हाजी रिज़्वान अहमद, हाजी आफताब अहमद, साहबाज फजली, फैजान इकबाल, टुफ़ी भाई, रहमत आली, मोहिबुन आली, मो० दानिश,सोहेल कुरैशी,सादीक अंसारी, प्रिंस मुर्मु, आलोक यादव आदि लोग उपस्थित थे।