सरिया प्रखंड क्षेत्र के बागोडीह गांव के मनोज साव के पुत्र मनीष कुमार साव ने पहले प्रयास में वैज्ञानिक अधिकारी के भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर ( बार्क ) की नियुक्ति परीक्षा उत्तीर्ण की है । वे अब इसरो में काम करते हुए एक वैज्ञानिक के तौर पर भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में शामिल होने जा रहे हैं ।
मनीष के किसान परिवार से हैं और गांव के ही उत्क्रमित उच्च विद्यालय बागोडीह से माध्यमिक शिक्षा पूरी की है , उसके बाद उन्होंने 2018 में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की तैयारी बीआईटी सिन्दरी से किया है। कॉलेज पूरी करने के बाद उनका प्लेसमेंट जिंदाल स्टेनलेस में हुई उसके बाद वह इसरो में कार्य करने लगे अब वह एक (बार्क) वैज्ञानिक के साथ जुड़ेंगे।
मनीष का मानना है कि आत्म-अनुशासन और लगन से ही आगे बढा जा सकता है ।