इनकम टैक्स के छापे की कार्रवाई में मोंगिया समूह के सीए प्रवीण कुमार के बक्सीडीह रोड स्थित आवास से आईटी टीम को ₹4320 नगद बरामद हुआ।वहीं गहने भी इतने ही बरामद हुए, जिसे आईटी टीम जप्त करने से इंकार कर दिया। शनिवार रात रेड की कार्रवाई समाप्त होने के बाद इस बात का खुलासा हुआ।बता दें कि जबरदस्त इनपुट के साथ इनकम टैक्स के तीन अधिकारियों नें पुलिस बल के साथ 14 दिसंबर की सुबह इनके घर छापा मारा था।
टीम में इनकम टैक्स ऑफिसर आदित्य चौधरी व संजय कुमार पांडेय मौजूद थे। वहीं इनकम टैक्स इंस्पेक्टर आनंद कुमार चौधरी भी कई पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर मौजूद रहे। लगातार पूरे घर को खंगालने के बाद इनके घर से कुछ भी आपत्तिजनक चीजें बरामद नहीं हुई। जिसके बाद टीम भोच्चक रह गई। टीम ने 14 दिसंबर कि शाम को ही अपने आला अधिकारियों को सूचित कर दिया कि इनके घर से कुछ भी बरामद नहीं हुआ।इसके बाद भी आला अधिकारी संतुष्ट नहीं हुए और टीम चार दिनों तक इनके घर में दबिश देती रही। वह भी बिना महिला पुलिसकर्मियों के बगैर। बता दें कि अगर घर में महिला सदस्य हैं, तो उस घर में आईटीआई या पुलिस के महिला कर्मियों का रहना जरूरी होता है। बाहरहाल टीम को यहां छापा मारकर काफी निराशा हाथ लगी और जाते-जाते टीम ने इनके लैपटॉप का डाटा रिकॉर्ड के रूप में रख लिया और इन्हें इन्वेंटरी बना कर दे दिया।