Site icon GIRIDIH UPDATES

पार्श्वनाथ आईटीआई में रोजगार मुहैया कराने को लेकर कैम्पस सेलेक्शन का आयोजन

Share This News

गिरिडीह। शहर के बक्सीडीह रोड में संचालित पार्श्वनाथ आईटीआई में गुरुवार को छात्रों को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से कैम्पस सेलेक्शन का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न कंपनियों में सत्र 2020-22 सत्र में पास हुए प्रशिक्षुओं का प्लेसमेंट कराया गया। इस दौरान श्री ईश्वरी ऑटो चेन्नई, मिंडा कॉरपोरेशन पुणे, धूत ट्रांसमिशन पुणे, संधार टेक्नोलॉजी बैंगलोर, प्रीमिस एनर्जी लिमिटेड हैदराबाद सहित अन्य कंपनियों के प्रतिनिधि के द्वारा ऑन द स्पॉट 30 प्रशिक्षुओं का प्लेसमेंट के लिए सेलेक्शन किया गया।

मौके पर पार्श्वनाथ आईटीआई के निर्देशक रिंकेश कुमार ने बताया कि इस सितंबर माह में सत्र 2020-22 के प्रशिक्षुओं का फाइनल रिजल्ट आया था। जिसमें ज्यादातर छात्रों ने 85 से 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त सफल हुए थे। संस्थान द्वारा उन्हे रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से आज कैम्पस सेलेक्शन का आयोजन किया गया था। जिसमें चेन्नई, पुणे, हैदराबाद, बैगलूरू से कंपनियों के प्रतिनिधि आये हुए थे। जिनके द्वारा 30 छात्रों का सेलेक्शन किया गया। बताया कि संस्थान द्वारा जल्द ही महिन्द्रा ऑटो, जय भारत मारूति सहित अन्य कंपनियों के द्वारा भी कैम्प लगाया जायेगा।

मौके पर राजीव कुमार सिन्हा, आशुतोष सिन्हा, पार्श्वनाथ आईटीआई के प्रिंसिपल मुकेश कुमार शर्मा, रूपेश चौधरी, महेश तांती, उज्जवल गुप्ता, वसिम अकरम, नदीम अख्तर, सतोष पासवान सहित संस्थान से जुड़े कई लोग उपस्थित थे।

Exit mobile version