गिरिडीह झारखण्ड

उपायुक्त ने ए.एन.एम, बदडीहा/बरमोरिया अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया

Share This News
बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए एवं इससे बचाव तथा रोकथाम हेतु जिला प्रशासन द्वारा युद्धस्तर पर उचित प्रयास किए जा रहे हैं ताकि कोविड-19 संक्रमण को बढ़ने से नियंत्रित किया जा सकें। कोरोना महामारी के दौरान जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर करने के उद्देश्य से कोविड केयर अस्पतालों का उपायुक्त द्वारा समय-समय पर निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया जाता रहा है। इसी कड़ी में आज उपायुक्त ने जिले में स्थित ए.एन.एम बदडीहा/बरमोरिया अस्पताल का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया एवं इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों व अस्पताल प्रबंधक को निदेशित किया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने मौजूद संसाधनों के साथ कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज हेतु ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड्स एवं अन्य सुविधाओं पर विशेष विचार-विमर्श किए एवं निदेशित किया कि संक्रमित मरीजों को अविलंब एडमिट करते हुए उनका प्राथमिक उपचार करना सुनिश्चित करें एवं कोविड प्रोटोकॉल के तहत मरीजों को किसी प्रकार की समस्या न हो, इसका विशेष ध्यान दें। यहां उन्हें नियमित अंतराल से स-समय उनके स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को उपलब्ध कराया जाए। साथ ही साथ पर्याप्त मात्रा में फेस मास्क, हैंड सैनिटाइजर, ग्लब्स की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
इसके अलावा उपायुक्त द्वारा निरीक्षण के क्रम में अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों यथा ऑक्सीजन बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, पी.पी.ई किट, फेस मास्क, हैंड सैनिटाइजर, हैंड वॉश, संक्रमित मरीजों को उपलब्ध कराए जा रहे मेडिसिन किट व अन्य संसाधनों की जानकारी ली गयी तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति की चिकित्सीय उपचार में कोई कमी नहीं आनी चाहिए। मरीजों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना हमारी पहली जिम्मेवारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस विकट परिस्थिति में हमसबों को एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है। तभी जाकर हम इस वैश्विक महामारी से निपटने में सक्षम हो सकेंगे। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने अस्पताल में कार्य कर रहे चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों, सुरक्षा कर्मियों के कार्यों की सराहना कर उनका हौसला अफजाई किया तथा कहा कि इस कोरोना काल में जिस तरह आप सभी अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे है वो काबिले तारीफ है। सभी को पूरी सावधानी एवं एहतियात बरतते हुए कार्य करने का निदेश दिया एवं कहा कि संक्रमित मरीजों का उचित देखभाल करें एवं ऑक्सिजन आदि स्वास्थ्य संसाधनों का समय समय पर अनुश्रवण करते रहे। इसके साथ ही प्रतिनियुक्त अस्पताल इंचार्ज को निदेश दिया गया कि इलाजरत कोविड संक्रमित मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने तथा सभी मरीजों को नियमित रुओ से स-समय भोजन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाय।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने ए.एन.एम बदडीहा अस्पताल का निरीक्षण कर अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया जहाँ उन्होंने ए.एन.एम बदडीहा/बरमोरिया अस्पताल में ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड्स, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन पाइपलाइन बेड, वेंटिलेटर व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि ए.एन.एम बदडीहा/बरमोरिया अस्पताल में संक्रमित मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने हेतु 45 और ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड्स की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि ए.एन.एम बदडीहा/बरमोरिया अस्पताल में नियमित रूप से साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन एवं फॉगिंग का कार्य सुनिश्चित की जाए, जिससे कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
इसके अलावा अस्पताल में सभी कोविड मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा एवं ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की उपलब्धता सुगम तरीके से उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की प्रमुख प्राथमिकता है। उपायुक्त ने कहा कि मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इस दिशा में हरसंभव कार्य किया किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त उन्होंने उक्त अस्पताल में पेयजल व्यवस्था, शौचालय, विद्युत व अन्य बुनियादी सुविधाओं को जल्द से जल्द बेहतर तरीके से बहाल करने का सख्त निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। निरीक्षण के क्रम में सम्बन्धित प्रबन्धक व चिकित्सकों को व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के सम्बंध में दिशा-निर्देश दिए गए। मौके पर उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन की प्रमुख प्राथमिकता है कि कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं व ससमय ऑक्सिजन सपोर्टेड बेड की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने नगर निगम के अधिकारी को ए.एन.एम बदडीहा अस्पताल के लिए 04 अतिरिक्त सफाई कर्मी एवं 02 इलेक्ट्रिसिटी कर्मी की प्रतिनियुक्ति एवं साथ ही अस्पताल की साफ सफाई को लेकर उचित दिशा निर्देश दिए गए।
कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम तथा प्रचार प्रसार हेतु सदर अस्पताल, गिरिडीह में जिला कंट्रोल रूम का गठन किया गया है। कोविड-19 से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता एवं शिकायत के लिए कंट्रोल रूम नंबर:- 06532-250842 एवं 06532-356918 पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं।