Site icon GIRIDIH UPDATES

विश्व जल दिवस के अवसर पर जमुआ प्रखंड कार्यालय में हुआ कार्यक्रम, जल बचाने का लिया गया निर्णय

Share This News

जमुआ प्रखंड सभागार में शनिवार को विश्व जल दिवस के अवसर शनिवार को जल जीवन मिशन के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार कर्मकार ने सभी विभाग के प्रधान एवं अन्य कर्मीयों को जल के बचाव हेतु शपथ दिलाई। सभागार को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि जल है तो कल है। जल का एक एक बूंद को बचाने का प्रयास करना सभी नागरिकों का कर्तव्य बनता है। बीडीओ ने कहा कि पृथ्वी पर पीने योग्य जल कम मात्रा में पर्याप्त है।

जल का स्तर दिनों दिन घटता जा रहा। जो विश्व के सामने एक भयंकर समस्या उत्पन्न होने की संभावना है। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के प्रखंड समन्वयक अमित वर्मा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दिनों दिन पानी की समस्या में कमी आ रही है। हमलोग जल को आवश्कता से अधिक उपयोग करके जल को बर्बाद कर देते है। अपने आस पास पड़ोस को जल बचाने के लिए जागरूक करना होगा।

उक्त कार्यक्रम अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के बीसी अमित प्रसाद वर्मा, बाल विकाश परियोजना सुपरवाइजर अर्चना कुमारी,रिजवान,रजिया खातून,पंचायती राज के प्रखंड समन्वयक नीरज वर्मा,पीएम आवास के बीसी संतोष प्रसाद वर्मा,रमेश कुमार कुशवाहा, महेंद्र कुमार यादव, प्रवीण वर्मा,साहिद अख्तर, जेम्स हेम्ब्रम सहित प्रखंड के सैकड़ो कर्मी उपस्थित थे।

Exit mobile version