गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह में चार दिनों 20 से 23 अक्टूबर तक खंडोली जलापूर्ति बाधित रहेगी

Share This News

गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने आज सिहोडीह पुराना पुल के पास खंडोली पाइप लाइन जिससे गिरिडीह को पेयजलापूर्ती होती है उसकी शिफ्टिंग की जानकारी ली।
इस दौरान गिरिडीह विधायक ने बताया कि पाइपलाइन शिफ्टिंग को लेकर गिरिडीह में 4 दिन यानी 20 से 23 तारीख तक खंडोली से पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके शिफ्ट होने के तुरंत बाद पुराने पुल को तोड़कर नए पुल का शिलान्यास भी किया जाना है। पाइपलाइन शिफ्टिंग का कार्य तेजी से चल रहा हैं। शीघ्र ही गिरिडीह वासियो को नए पुल की सौगात मिलेगी। इस दौरान गिरिडीह विधायक ने चैताडीह में पानी की समस्या को देखते हुए वहां स्थित चानक का भी दौरा कर अगले गर्मी आने से पहले वहाँ पर चानक से पानी आपूर्ति करने हेतु उप नगर आयुक्त के साथ मिलकर जानकारी ली और शीघ्र ही काम लगाने का दिशा निर्देश दिया।

निरीक्षण के क्रम में झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, प्रमिला मेहरा, अभय कुमार, रॉकी सिंह,प्रदोष कुमार, मो० चांद रसीद, राहुल कुमार मोनू, बृज मोहन तुरी, लखन राम, पप्पी सिंह, शुशील शर्मा, आनंद मिश्रा, शिवपूजन, मो० राज, मो० बुलंद अख्तर सहित कई लोग उपस्थित थे।