गिरिडीह झारखण्ड

स्कॉलर बी.एड कॉलेज के प्रशिक्षुओं ने कोविड-19 टीकाकरण जागरूकता के लिए किया नुक्कड नाटक आयोजन

Share This News

राष्ट्रीय सेवा योजना के 53वें स्थापना दिवस के अवसर पर बनहत्ती स्थित स्कॉलर बी.एड कॉलेज के प्रशिक्षुओं ने कोविड-19 टीकाकरण जागरूकता के लिए नुक्कड नाटक का आयोजन किया। इस दौरान स्कॉलर बी.एड कॉलेज के प्रशिक्षुओं मोतीलेदा गांव में जाकर ग्रामीणों के बीच टीकाकरण संबंधित जागरूकता के साथ-साथ टीके को लेकर समाज में फैली भ्रान्तियो/दुष्प्रचार को लेकर जागरूक किया। साथ ही इन्होंने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया कि टीकाकरण के अलावा कोविड-19 से बचने का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। इसके अलावे गांव के लोगों को सामाजिक दूरी का अनुपालन करने पर भी बल दिया। टीकाकरण के साथ-साथ प्रशिक्षुओं ने पर्यावरण संरक्षण के लिए भी नुक्कड नाटक द्वारा लोगों को पेड न काटने की तथा

ऑक्सीजन के महत्व को बताते हुए “पर्यावरण ही जीवन है” का भी संदेश दिया। पुनः कुपोषण से होने वाले नुकसान तथा अंधविश्वास से संबंधित भी नुक्कड नाटक प्रदर्शित किया। केन्द्र एवं राज्य सरकार के प्रयासों में हमारे प्रशिक्षुओं ने एक कदम बढाकर समाज को इस महामारी से निकालने का प्रयास किया। आज की कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज प्रोफेसर इंचार्ज डॉ शालिनी खोवाला के नेतृत्व तथा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-1 के कार्यक्रम पदाधिकारी सुधांशु शेखर जमैयार के सहयोग से सफल संचालन हुआ।

 

कार्यक्रम में अन्य सभी सहायक व्याख्याताओं एवं कार्यालय कर्मचारी अजय कुमार रजक व मनीष जैन ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। निश्चितरूपेण कॉलेज प्रशिक्षुओं यथा रोहित कुमार पांडेय, अमित कुमार, काजू ठाकुर, कुमार जीत, निक्की कुमारी,अनिकेत कुमार, मोइन अंसारी, मो. मुजाहिदीन,शालिनी राज, टरेसा मुर्मू, संजय मंडल, सुधांशु शेखर, प्रमोद दास व अन्य के अथक प्रयास ने कार्यक्रम को सफल बनाया।