गिरिडीह झारखण्ड

कोरोना संक्रमण से बचाव और टीकाकरण के महत्व को बताने के लिए रोटरी गिरिडीह ने शुरू किया जागरूकता अभियान

Share This News
आज 1 जुलाई को गिरिडीह रोटरी क्लब के नए सत्र 2021-22 का शुभारंभ हुआ। सत्र के पहले दिन क्लब के द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम और टीकाकरण के महत्व को बताने के लिए एक जागरूकता अभियान चलाया गया। इस जागरूकता अभियान की शुरुआत गिरिडीह के सिविल सर्जन डॉ सिद्धार्थ सान्याल द्वारा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर दी गयी।

बताया गया कि इस जागरूकता अभियान का मकसद गिरिडीह के दूर दराज के गांवों में लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करना है ताकि लोग इसके महत्व को समझकर टीकाकरण करवाने के लिए आगे आये। इस दौरान रोटरी गिरिडीह द्वारा सदर अस्पताल परिसर में हेल्प फाउंडेशन के सहयोग से एक नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया। जिसमे लोगो को कोरोना महामारी से बचने और दुसरो को बचाने का संदेश दिया गया।
इस जागरूकता अभियान को सफल बनाने में रोटरी गिरिडीह के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, सचिव अभिषेक जैन, शिवप्रकाश बगेड़िया, नरेंद्र सिंह, प्रदीप डालमिया, देवेन्द्र सिंह, मनीष तर्वे, राजन जैन, रवि चूड़ीवाला, राजेश जालान, प्रकाश सहाय, पीयूष मुसद्दी समेत क्लब के कई सदस्य मौजूद थे।