गिरिडीह झारखण्ड

स्वच्छता पखवाडा के तहत जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

Share This News

गिरिडीह: रविवार को नेहरू युवा केंद्र गिरिडीह के सहयोग से बेंगाबाद प्रखंड के ज्वाला युवा क्ल्ब केन्दुआगड़हा में स्वच्छता पखवाड़ा पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया । इसमें स्वच्छता का महत्व बताते हुए हैंड वॉश, स्वच्छ भोजन आदि के बारे में विस्तार से बताया और स्वच्छता शपथ दिलाया गया । भारत सरकार के खेल मंत्रालय एवं युवा कार्यक्रम के अधीन नेहरू युवा केंद्र संगठन के तत्वावधान में केन्दुआगड़हा में स्वच्छता पखवाड़ा संगोष्ठी में बेंगाबाद ब्लॉक की एनवाईवी प्रतिभा कुमारी ने युवा , युवतियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

क्लब अध्यक्ष रणधीर प्रसाद ज्वाला ने बताया कि भारत सरकार द्वारा 1 से 15 अगस्त तक स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है। जो यह कार्यक्रम ज़िले के सभी प्रखण्डों में आयोजित की जा रही है । वही मौके पर उपस्थित शाहिया उषा देवी , आशा देवी ने संबोधित करते हुए कहा कि हमलोग को साफ सफाई पर ध्यान देने की जरूरत है । इससे हमलोग बीमारी से बच सकते हैं। वही शाहिया के द्वारा युवा युवतियों के बीच आयरन की गोली का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन क्ल्ब सचिव पप्पू कुमार वर्मा ने किया ।मौके पर उपस्थित मनीषा कुमारी , सुषमा कुमारी , सपना कुमारी ,प्रिया कुमारी , वर्षा कुमारी , अजित कुमार , सुरज कुमार , कपिल कुमार , राकेश कुमार , आदि लोग उपस्थित थे ।