स्वतंत्रता के 75वें वर्षगांठ आजादी का अमृत महोत्सव के राष्ट्रव्यापी अभियान के अंतर्गत आज राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयंती के अवसर पर गिरिडीह के समाहरणालय परिसर से जल जीवन मिशन जागरूकता रथ को गिरिडीह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने सभी सदस्यों को स्वच्छता ही सेवा के तहत शपथ दिलाई।
साथ ही उन्होंने कहा कि “जल जीवन मिशन” के तहत जल गुणवत्ता निगरानी एवं अनुश्रवण जागरूकता रथ सभी प्रखंडों में भ्रमण कर जल जीवन मिशन, जल गुणवत्ता, शुद्ध पेयजल, कार्यशील घरेलू नल जल कनेक्शन (FHTC),गंदे जल का प्रबंधन, स्वच्छ्ता विषयों पर लोगो को जागरूक करेगी। जागरूकता रथ के माध्यम से ग्रामीणों को शुद्ध जल के विषय में जागरूक किया जाएगा। रथ के माध्यम से गंदा जल प्रबंधन, जल स्रोत, स्वच्छता सर्वे, घर-घर नल जल योजनाओं के संबंध में जिले में ग्रामीणों को जानकारी दी जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग 1&2 के द्वारा 4-4 जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है ताकि जिले के सभी प्रखंडों में जागरूकता रथ भ्रमण कर जल की गुणवत्ता एवं शुद्ध पेयजल के विषय में जानकारी दी जाए।