राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को लेकर विधायक और उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर किया जागरुकता रथ रवाना
giridihupdatesComments Off on राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को लेकर विधायक और उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर किया जागरुकता रथ रवाना
Share This News
सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के निदेश के तत्वाधान में सदर विधायक सुदिब्य कुमार सोनू, उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी रोहित कुमार सिन्हा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा और ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रेम रंजन उराव के द्वारा संयुक्त रूप से 18 जनवरी से 17 फरवरी तक चलने वाले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर बुधवार को सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा थीम के साथ जागरूकता वाहन को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त कार्यक्रम के दौरान विधायक व उपायुक्त सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा हस्ताक्षर कर सड़क सुरक्षा माह अभियान की विधिवत शुरुआत की गई।
जिला सड़क सुरक्षा समिति, गिरिडीह द्वारा संचालित उक्त जागरूकता वाहन जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करेगी। साथ ही जागरूकता वाहन के माध्यम से सड़क सुरक्षा एवं मोटर वाहन अधिनियम 2019 के संबंध में प्रचार-प्रसार करेगी। साथ ही आमलोगों को ट्रैफिक के नियमों से अवगत कराया जाएगा। उन्हें यातायात के नियमों का अनुपालन करने के प्रति जागरूक किया जाएगा तथा हेलमेट पहनने के फायदे से अवगत कराते हुए दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग एवं कार चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करने के प्रति सजग किया जाएगा।
इस दौरान उपायुक्त ने सभी जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह अभियान में सभी लोग आवश्यक सहयोग करें। एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों का पालन करें ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके तथा खुद की सुरक्षा के साथ-साथ दूसरों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सके। विधायक ने कहा की सभी चालक ट्रैफिक नियमों का पालन करें और जरूरी कागज़ात को हमेशा साथ में रखें। बताया गया कि डिजिटल लॉकर यथा एम परिवहन मोबाइल ऐप से अपडेट होना अति आवश्यक है। एम परिवहन मोबाइल एप आपकी गाड़ी के सभी दस्तावेज और ड्राइविंग लाइसेंस को संभाल कर रखेगा। उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी को निदेश दिया कि वे अपने स्तर से एम परिवहन मोबाइल ऐप से संबंधित एक कार्यशाला का आयोजन कर सभी कर्मियों को प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करें तथा एम परिवहन मोबाइल ऐप के बारे जागरूक करने का निर्देश दिया।