गिरिडीह झारखण्ड

उपायुक्त ने कृषि जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, किसानों को जागरूक करेगा रथ

Share This News
गिरिडीह उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने समाहरणालय परिसर से कृषि जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, गिरिडीह एवं अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहे। मौके पर मीडियाकर्मियों को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त ने जानकारी दी कि कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग अन्तर्गत संचालित योजना बीज विनिमय एवं वितरण कार्यक्रम के तहत कृषकों को सुलभता से बीज उपलब्ध हो, इसके व्यापक प्रचार-प्रसार कर जिले के किसानों के बीच जागरूकता लाने के उद्देश्य से कृषि जागरूकता रथ रवाना किया गया है। यह रथ प्रखण्ड के सभी पंचायतों में भ्रमण के लिए जाएगा। प्रखण्ड स्तरीय कर्मी, कृषक मित्र एवं जनप्रतिनिधि के माध्यम से प्रचार-प्रसार का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही एसएमएस के माध्यम से भी कृषकों को जागरूक किया जा रहा है। बैनर पोस्टर के द्वारा भी ग्राम स्तर पर जागरूकता का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसानों को योजनान्तर्गत 50 प्रतिशत अनुदानित दर पर लैम्प्स के माध्यम से बीज उपलब्ध कराना है। गिरिडीह जिला को 2155 क्विंटल धान बीज का आवंटन प्राप्त है जिसमें से जिले के सभी 13 प्रखंडों में संचालित पैक्स केंद्रों में 973 क्विंटल बीज हेतु लैम्प्स के द्वारा ड्राफ्ट राष्ट्रीय बीज निगम को भेजा गया है। तथा 55.78 क्विंटल बीज का वितरण किया जा चुका है। इसके अलावा 1531.1 क्विंटल बीज की मात्रा जिसका ड्राफ्ट जमा किया जा चुका है। इसके अलावा उपायुक्त ने बताया कि जिले में चार प्रकार के धान का बीज प्राप्त हुआ है। जिसमें से 1. प्रमाणित धान (IR-64(DRT), MTU-1001, SABHAGI 2. संकर धान (DRRH-3) 3. मक्का (NMH-803) 4. रागी (VL MARUA 379) शामिल हैं।
प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी/प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक/सहायक तकनीकी प्रबंधक से संपर्क कर किसान भाई नजदीकी लैम्पस से बीज प्राप्त कर सकते है।इसके अलावा उपायुक्त ने बताया कि झारखण्ड सरकार के प्रयास से बीज विनिमय एवं वितरण कार्यक्रम के तहत किसानों को सुलभता से बीज उपलब्ध कराया जाएगा। जो किसानों के लिए प्रसन्नता की बात है। अधिक से अधिक किसानों की इसकी जानकारी हो इसके लिए जागरूकता रथ के माध्यम से प्रखण्ड स्तर पर प्रचार-प्रसार का कार्य किया जाना है। किसानों को अनुदानित दर पर सुलभता से स-समय बीज मुहैया कराना विभाग का उद्देश्य है इसके लिए प्रखण्ड स्तरीय कर्मी एवं आत्मा के प्रसार कर्मियों को बीज वितरण कार्य में लगाया गया है।