नावाडीह,सेनअहरी में जागरूकता शिविर में श्रमिकों के बीच किया गया पोशाक,कार्ड का वितरण
giridihupdates
Share This News
झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह के तत्वाधान में शुक्रवार को कानूनी साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन जमुआ प्रखंड के नवाडीह एवं सैनहरी गांव में किया गया जिस में उपस्थित महिलाओं को एवं पुरुषों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए योजना तृप्ति, श्रमेव बंधते, आत्मनिर्भरता के बारे में जानकारी दिया साथ ही साथ श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए निबंधित मजदूरों को श्रमिक मित्र सतीश कुमार के सहयोग से 30 मजदूरों के बीच शर्ट पैंट का वितरण किया गया
पीएलबी कामेश्वर कुमार के द्वारा विधिक सहायता केंद्र तारा में आकर आवेदन देने की जानकारी दी गई एवं किसी भी तरह की कानूनी सहायता के लिए जिले में फ्रंट कार्यालय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय खुला हुआ है जिसमें महिलाओं को निशुल्क एवं पुरुषों के लिए ₹300000 तक सालाना इनकम से कम पुरुषों को विधिक सहायता प्रदान की जाती है इसमें उपस्थित देवाशीष कुमार बुद्धन महतो राजेश महतो सिकंदर वर्मा पुरुषोत्तम कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।