Site icon GIRIDIH UPDATES

जयराम महतो ने गिरिडीह डीसी को सौपा ज्ञापन, सउदी अरब में फंसे 45 प्रवासी मजदूरों के सकुशल वापसी करने की लगाई गुहार

Share This News

झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो सोमवार को गिरिडीह पहुंचे. इस दौरान जयराम महतो ने समाहरणालय पहुंच कर डीसी के नाम एक आवेदन डीआरडीए निदेशक आलोक कुमार को सौंप कर सउदी अरब में फंसे झारखंड के 45 मजदूरों के सकुशल वतन वापसी की गुहार लगाई. उपायुक्त के नाम दिये गये आवेदन में कहा कह झारखंड के गिरिडीह, हजारीबाग और बोकारो जिला के 45 मजदूर सउदी अरब ( कमर्सिअल टेक्नोलॉजी प्लस कंपनी) में 11 मई 2023 से कार्यरत हैं.

लेकिन उक्त कंपनी में काम करने वाले मजदूरों को 7 माह काम करने पर मात्र 2 ही माह का वेतन भुगतान किया गया है. मजदूरों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें सउदी अरब में भेाजन एवं स्वास्थ्य की भारी समस्या हो रही है. जब वे बकाया वेतन भुगतान करने की मांग करते हैं तो उन्हें कंपनी के द्वारा डराया-धमकाया जात है और केस में फंसाने की धमकी भी दी जाती है.

इतना ही नहीं अब कंपनी के द्वारा 30 दिसंबर तक आवास खाली करने का भी नोटिस दे दिया गया है. ऐसे में मजदूरों के साथ-साथ उनके परिजनों में भी डर का माहौल उत्पन्न हो गया है. मजदूरों के वतन वापसी नहीं होने से सभी मजदूरों के घरों में भी काफी दयनीय स्थिति उत्पन्न हो गयी है.

उन्होंने उपायुक्त को आवेदन देकर जल्द से जल्द इस दिशा में कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही कहा कि अगर समय रहते मजदूरों का वतन वापसी नहीं होता है तो उनका संगठन उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा. मौके पर महेशलुंडी पंचायत के मुखिया शिवनाथ साव, अमित महतो, रॉकी नवल, सहदेव महतो, दुलाचंद महतो आदि मौजूद थे.

Exit mobile version