गिरिडीह झारखण्ड

राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता को लेकर विशेष कार्यशाला का आयोजन, प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए 15 मार्च अंतिम तिथि

Share This News

भारत निर्वाचन आयोग ने 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रत्येक वोट की महत्ता को रचनात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से दर्शाने के लिए ‘My Vote is My Future, Power of One Vote’ थीम पर आधारित राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता का शुभारंभ किया है। छात्रों को इस सम्बंध में जागरूक करने हेतु आज उप निर्वाचन पदाधिकारी, राजीव कुमार की उपस्थिति में पचंबा उच्च विद्यालय, गिरिडीह में विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान बताया गया कि प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 15 मार्च 2022 है।

इस प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के व्यक्ति भाग ले सकते हैं, प्रतियोगिता आयोजित करने का उद्देश्य लोगों की सक्रिय भागीदारी के माध्यम से लोकतंत्र को मजबूत करना है। लोगों की सूचनात्मक क्षमता को प्रतियोगिता के माध्यम से आगे लाना है। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण, छात्रों के अलावा अन्य अन्य कर्मियों को (मेरा वोट मेरा भविष्य, एक वोट की शक्ति) विषय पर आधारित की जा रही प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारियां दी गयी।