गिरिडीह झारखण्ड

जल जीवन मिशन को लेकर परिसदन भवन में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की अध्यक्षता में की गई बैठक

Share This News
जल जीवन मिशन के तहत गिरिडीह परिसदन भवन में सचिव, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, झारखंड की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षात्मक बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई। बैठक के दौरान जल जीवन मिशन के सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
बैठक के दौरान सचिव ने पेयजल एवं सजल जीवन मिशन के तहत जिला अंतर्गत में किए जा रहे कार्यो एवं जिले के प्रत्येक घरों में नल से जल की आपूर्ति एवं स्थिति की समीक्षा की। जिसके बाद उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक में उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत 2024 तक जिले के सभी ग्रामीण परिवारों को नल से जल मुहैया कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर पेयजल की कमी न हो इसको लेकर प्रत्येक पंचायतों में 5-5 चापाकल लगाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए गए चापाकल की मरम्मत हेतु सभी संबंधित डिवीजन को राशि उपलब्ध कराया गया है।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत वर्ष 2024 तक गिरिडीह जिले के सभी ग्रामीण परिवारों को नल से जल उपलब्ध कराया जाएगा। जल जीवन मिशन के सफल क्रियान्वयन हेतु सामूहिक जन सहभागिता जरूरी है। आमजनों एवं जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से योजना सफल होगी। बैठक में उपरोक्त के अलावे चीफ अभियंता, पीएमयू, उप विकास आयुक्त, गिरिडीह, रीजनल चीफ अभियंता, अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल 2 व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।