Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह के जमीन कारोबारी लोहा सिंह और उनके बेटे की बढ़ी मुसीबत, एक साथ तीन लोगों ने उनके खिलाफ उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

Share This News

कुछ दिनों पहले पचंबा थाना पुलिस द्वारा जेल भेजे गए गिरिडीह के जमीन कारोबारी सुरेश साव उर्फ लोहा सिंह और उनके बेटे चंदन गुप्ता की मुश्किलें बढ़ गयी है। शुक्रवार को एक साथ तीन भुक्तभोगियों ने गिरिडीह डीसी और एसपी समेत कई अधिकारियों को आवेदन देकर लोहा सिंह व उनके बेटे चंदन गुप्ता पर ठगी का आरोप लगाकर दोनों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर। प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो इन आवेदनों के आधार पर उच्च अधिकारियों को जांच का आदेश भी जारी किए जाने की बात कही जा रही है। इधर डीसी और एसपी समेत कई अधिकारियों को आवेदन देकर पचंबा के वरुण बगेड़िया, कृष्णा पांडेय और वेणुगोपाल बगेड़िया ने अलग-अलग आरोप लगाया है। अधिकारियों को दिए आवेदन में वेणुगोपाल बगेड़िया ने आरोप लगाते हुए कहा कि पचंबा स्थित एक प्लाॅट के ब्रिकी को लेकर लोहा सिंह और उनके बेटे चंदन गुप्ता ने पांच साल पहले विक्रय एकरारनामा तैयार किया था। और इसके लिए दोनों बाप-बेटे के कहने पर ही 75 लाख 60 हजार में प्लाॅट का सौदा तय हुआ था। जबकि एकरारनामा के वक्त 20 लाख रुपए भी दिए गए थे। लेकिन पांच साल बीतनें के बाद भी लोहा सिंह और उनके बेटे ने ना तो प्लाॅट का रजिस्ट्री ही किए, और ना ही 20 लाख लौटाए। कई बार बार पैसे की मांग करने पर अब सिर्फ धमकी दिया जाता है।

इधर दुसरा आवेदन पचंबा के ही वरुण बगेड़िया ने देते हुए दोनों भू-माफिया पिता पुत्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि तीन साल पहले साल 2019 में पचंबा के जरीडीह मौजा स्थित प्लाॅट खाता नंबर 187- प्लाॅट नंबर 1307 के ब्रिकी को लेकर पिता-पुत्र ने 90 लाख में सौदा तय किया था। इसके लिए 11 लाख 51 हजार का टोकन का भी भुगतान किया गया। लेकिन तीन साल बीतनें के बाद भी अब तक ना तो पैसे ही लौटाए गए और एकरारनामा के अनुसार जमीन भी बेंचा गया। वहीं तीसरा आवेदन देने वाले कृष्णा पांडेय ने दोनों पिता-पुत्र पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पचंबा के एक जमीन की खरीद-ब्रिकी के लिए लोहा सिंह और उसके बेटे चंदन गुप्ता ने मजबूरी का हवाला देते हुए साल 2020 में पैसे की जरुरत बताते हुए कहा उनकी एक जमीन है जिसे वो बेंचना चाहते है। क्योंकि घर में आर्थिक तंगी है। और जिस प्लाॅट के लिए कृष्णा पांडेय ने पिता-पुत्र को लाखों रुपए दिए थे। इस दौरान एडंवास पैसे देने के बाद भी ना तो जमीन की रजिस्ट्री ही किया गया और ना ही पैसे घूमाएं जा रहे है और अब पैसे मांगने पर बेटा चंदन गुप्ता धमकी दे रहे है।

Exit mobile version