गिरिडीह झारखण्ड

जमीन विवाद में खुनी संघर्ष, दो लोग गंभीर रूप से घायल

Share This News

तिसरी/ रविन्द्र कुमार

आज सुबह तड़के दो भाइयों के बीच जमीन संबंधी विवाद में हुई खुनी संघर्ष में एक पक्ष की एक महिला समेत पिता-पुत्र दो लोग घायल हो गए हैं। मामला तिसरी थाना क्षेत्र के ग्राम भोक्ताडीह का है। जहां दुसरे पक्ष के लोगों ने मारपीट कर दो लोगों को जख्मी कर दिया। एक पक्ष के लखनदेव यादव एवं उनके पुत्र राहुल यादव ने तिसरी थाना में आवेदन देकर बताया कि आज सुबह जब मैं अपने खेत जोत रहा था उसी क्रम में उनके अपने सगे भाई बासुदेव यादव ,राजू यादव एवं नेतलाल यादव और उनकी पत्नियों ने जान से मारने की नियत से हरवे हथियार के साथ अचानक हमला बोल दिया ।

बता दें कि अचानक हुए हमले से पिता एवं पुत्र दोनों घायल हो कर गिर गये। हो हल्ला करने पर आस-पड़ोस के ग्रामीणों द्वारा बीच-बचाव का कार्य किया गया । जिसके कारण बड़ी दुर्घटना होने से रह गया। ग्रामीणों ने खुन से लथपथ पिता एवं पुत्र को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तिसरी में दाखिल कराया।। जहां डाँक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया गया। जहाँ एक की हालत गंभीर बताया जा रहा है। इधर ग्रामीणों ने कहा कि दुसरे पक्ष के लोगों ने बीच-बचाव करने आये ग्रामीणों पर भी हमला करने का प्रयास किया। जिससे पुरे गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया।