जमुआ/ विकाश यादव
गिरिडीह के जमुआ प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत पोबी के निवासी लखन यादव तीन दिन से गायब थे। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद भी नहीं मिला। शुक्रवार को शाम हिरोडीह थाना क्षेत्र के सीमांकन पर धनवार थाना क्षेत्र के रेम्बा रेलवे स्टेशन के बगल में लखन यादव का शव मिला। धनवार पुलिस शव को अपने कब्जे ले लिया शिनाख्त नहीं होने पर व्हाट्सएप व पत्रकार मीडिया के द्वारा शिनाख्त किया गया।
शव जमुआ थाना क्षेत्र के पोबी निवासी लखन यादव 45 वर्ष पिता गुरुदयाल यादव के रूप में चिन्हित किया गया। परिजनों को सूचित किया गया। परिजन को सूचना मिलते ही खबर तुरंत गांव में आग की तरह फैल गया परिजन रो रो कर बुरा हाल है। मृतक के पुत्र सुधीर यादव व पिता गुरुदयाल यादव के द्वारा धनवार थाना में आवेदन दिया गया। कहा कि मेरे पिता कुछ दिनों से मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। मुझे मेरे पिता की मृत्यु पर किसी पर शक नहीं है। कहा मेरे परिवार की ओर से किसी पर कोई आरोप प्रत्यारोप नहीं है।
मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहने के कारण ऐसी घटना घटी है। वहीं आवेदन के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया। इधर गांव में खबर सुनते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मौके पर पोबी पंचायत के प्रधान मुखिया नकुल पासवान समाजसेवी शंकर यादव, केदार यादव,किशोरी यादव, लक्ष्मण यादव ,मनोज यादव,सुरेश दास, रविन्द्र यादव,रोहित दास, लखन दास, मुकेश वर्मा सहित दर्जनों लोगों ने दुःखद घटना जताये एवं पोबी के दर्जनों ग्रामीण लोग धनवार थाना पहुंचे थे।