Site icon GIRIDIH UPDATES

सर जे सी बोस में मनाया गया महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जन्म उत्सव

Share This News

आज सर जे सी बोस बालिका उच्च विद्यालय के सभागार में भारत के 2 महान विभूति राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जन्म उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर सभागार में आदरणीय बापू और शास्त्री जी की तस्वीर के सामने जयंती के अवसर आते हुए दीप प्रज्वलित आदरणीय प्रधानाध्यापक श्री देवेंद्र प्रसाद सिंह वरीय शिक्षक मुन्ना कुशवाहा शिक्षिका पापिया सरकार सपना कुमारी शमा परवीन मोहम्मद अख्तर अंसारी राजेंद्र प्रसाद और बाल संसद के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया तत्पश्चात नेताओं के चित्र पर पुष्प अर्पित कर मन के भाव अभिव्यक्त किया गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित सड़क सुरक्षा को लेकर छात्राओं के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में करीब 50 छात्राओं ने सड़क सुरक्षा और आज के दौर में युवाओं का सड़क सुरक्षा के प्रति लापरवाह रवैया को लेकर चित्र बनाया जिसमें वर्ग नवम की निधि कुमारी विद्या कुमारी संगीता मित्रा और वर्ग दशम की रोहिना परवीन के पेंटिंग्स को सर्वश्रेष्ठ के रूप में चुना गया उल्लेखनीय है

इसको रोड सेफ्टी सेलिब्रेशन की वेबसाइट पर अपलोड किया जाना है जहां जिला स्तर पर उसका चयन किया जाएगा मौके पर प्रधानाध्यापक महोदय गांधी और शास्त्री सर्वसाधारण को समर्पित जीवन और उसके शब्द प्रभाव को लेकर छात्राओं को संबोधित किया और उनके आदर्शों पर चलकर अपने हिस्से का समाज सेवा और देश सेवा करने का आह्वान किया वरीय शिक्षक श्री मुन्ना कुशवाहा ने कहा गांधी के सत्य और अहिंसा के प्रयोग को वर्तमान युग में आत्मसात करने की सख्त जरूरत है समाज के सबसे निचले तबके के पद दलितों को हरि का जन कह कर संबोधित करना सामाजिक समरसता का पर्याय बन गया वहीं दूसरी तरफ पूर्व प्रधानमंत्री श्री शास्त्री जी के निष्ठा ईमानदारी और परिश्रम ने भारत को एक ऊंचे मुकाम दी निश्चित रूप से गांधी और शास्त्री के आदर्श हम सबों के लिए अनुकरणीय है इस कार्यक्रम में गांधी जी का प्यारा भजन रघुपति राघव राजा राम का अरे प्रशाल में सस्वर पाठ किया गया
शिक्षक पुलेज मरांडी गीता कुमारी सिन्हा अमृता कुमारी कुसुम कुमारी अमरेश कुमार अमरेश कुमारसहित पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित था

Exit mobile version