गिरिडीह झारखण्ड

गिरीडीह में धूमधाम से मनाई गई जरासंध जयंती

Share This News

अखिल भारतीय चन्द्रवँशी चन्द्रवँशी समाज युवा मोर्चा गिरीडीह ने कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए मास्क लगाकर एवं सोशल डिस्टेंसिंग के तहत आज हर्षोउल्लास से मनाया मगध सम्राट महाराज जरासंध की 5223 वीं जयंती।
सर्वप्रथम युवा मोर्चा के सभी सदस्यगण युवा जिलाध्यक्ष शिवा राम चन्द्रवँशी के नेतृत्व में जरासंध चौक स्थित महाराज जरासंध जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय चन्द्रवँशी समाज के केंद्रीय अध्यक्ष नागेंद्र चन्द्रवँशी, केंद्रीय सचिव अधिवक्ता सूरज नयन, जिला कमिटी के सचिव अमित चन्द्रवँशी, सदस्य प्रकाश राज, युवा जिला प्रभारी मिथुन चन्द्रवँशी ,बिनोद राम उपस्थित थे।


इसके पश्चात सिहोडीह स्थित चन्द्रवँशी नगर में समाज की भूमि पर महाराज जरांसध जी की तस्वीर पर पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूजन के पश्चात युवा मोर्चा में नए सदस्यों का मनोनय किया गया जिसमें सन्तोष चन्द्रवँशी,अरविंद चन्द्रवँशी, सतीश चन्द्रवँशी, बबलू चन्द्रवँशी, सूरज चन्द्रवँशी, राजा चन्द्रवँशी, धीरू चन्द्रवँशी, छोटू चन्द्रवँशी, शनिष चन्द्रवँशी, करन चन्द्रवँशी, पिंटू चन्द्रवँशी, संदीप चन्द्रवँशी, मानव चन्द्रवँशी, शुभम चन्द्रवँशी, जीतू सिंह, विकास चन्द्रवँशी, बीरेंद्र चन्द्रवँशी, भविष्य कुमार, सन्तोष चन्द्रवँशी, ऋषभ चन्द्रवँशी,बजरंगी चन्द्रवँशी, राहुल चन्द्रवँशी, चंदन चन्द्रवँशी, मिथुन चन्द्रवँशी, रवि चन्द्रवँशी, उदय चन्द्रवँशी, सुबोध चन्द्रवँशी, प्रिंस चन्द्रवँशी,आकाश चन्द्रवँशी, करन कुमार चन्द्रवँशी, मुकेश चन्द्रवँशी, पवन चन्द्रवँशी, अविनाश चन्द्रवँशी, राहुल चन्द्रवँशी, बादल चन्द्रवँशी शामिल थे।


इसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया, कोरोना के समय को देखते हुए भंडारे का प्रसाद पार्सल के रूप में बांटा गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय वार्ड पार्षद अशोक राम, नरेश राम, नकुल राम, शिवनन्दन राम तथा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष पवन चन्द्रवँशी, सचिव अमित उर्फ चिंटू चन्द्रवँशी, सह सचिव सूरज चन्द्रवँशी, कोषाध्यक्ष मिथुन चन्द्रवँशी, सलाहकार देवेंद्र चन्द्रवँशी, संगठन मंत्री शुभम चन्द्रवँशी एवं शिवम चन्द्रवँशी, मीडिया प्रभारी श्याम कुमार, सहित सैकड़ों युवा उपस्थित थे।